Sunday, May 1, 2011

खांडू की तलाश के लिए वायुसेना का अभियान शुरू

ईटानगर/शिलांग।

भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को लेकर शनिवार को रवाना हुए हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए रविवार को दोबारा अभियान शुरू कर दिया। यह अभियान खराब मौसम के कारण रोक दिया गया था। भारतीय और भूटान की सेना ने भी उनकी खोज के लिए जमीनी अभियान शुरू किया है। शिलांग में वायुसेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय के प्रवक्ता रंजीब साहू ने आईएएनएस को बताया, ‘‘लापता हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए दो एमआई-17 और दो चेतक हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं।’’ वायुसेना ने तलाशी अभियान रविवार सुबह शुरू किया। शनिवार को खराब मौसम के कारण यह अभियान रोक दिया गया था।

भूटान ने हेलीकॉप्टर के उतरने की बात से इंकार किया
वहीं भारतीय और भूटानी सेना ने खांडू की तलाश के लिए जमीनी अभियान शुरू किया है। पवन हंस कम्पनी का एएस 350 बी-3 हेलीकॉप्टर शनिवार को लापता हो गया था इसने सुबह 9.50 बजे तवांग से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर के पायलट से आखिरी सम्पर्क उड़ान भरने के 20 से 22 मिनट बाद हुआ था इस समय हेलीकॉप्टर चीन सीमा के निकट सेला दर्रा इलाके में था। संजय ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि हेलीकॉप्टर इस समय कहां है और भूटान ने किसी भी हेलीकॉप्टर के उतरने की बात से इंकार किया है। इससे पहले खबर मिली थी कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पूर्वी भूटान में किसी जगह पर उतरा है।’’

हेलीकॉप्टर को शनिवार 11.30 बजे प्रदेश की राजधानी में उतरना था। हेलीकॉप्टर में दो पायलट के अलावा मुख्यमंत्री, उनका सुरक्षा अधिकारी और मुख्यमंत्री की एक रिश्तेदार यासी लामू सवार थीं। संजय ने कहा, ‘‘गुवाहाटी और तेजपुर में भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर तलाशी अभियान शुरू करने के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में भारी बारिश के कारण अभियान में देरी हो रही है।’’ दो केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक और वी. नारायणस्वामी रविवार को तलाशी अभियान की निगरानी के लिए ईटानगर पहुंच गए। दोनों मंत्री प्रधानमंत्री के आदेश पर काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment