Sunday, May 1, 2011

गद्दाफी हमले में बाल-बाल बचे, बेटे की मौत



त्रिपोली।

लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दापी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के हवाई हमले में बाल-बाल बच गए हैं लेकिन उनका सबसे छोटा बेटा और तीन पोते मारे गए हैं। लीबिया सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहीम ने बताया कि शनिवार को नाटो के हवाई हमले में त्रिपोली में गद्दाफी का एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले मे उनके सबसे छोटे बेटे सैफ अल अरब औैर तीन पोतों की मौत हो गई है। इब्राहीम ने कहा, यह तो पूरी तरह जंगलराज है। हमें लगता है कि अब हर किसी को यह स्पष्ट हो गया है कि लीबिया में जो कुछ हो रहा है उसका आम लोगों के विरोध प्रदर्शन से कोई लेनादेना नहीं है। सैफ अल अरब 29 वर्ष के थे और उनकी पढाई लिखाई जर्मनी में हुई थी।

कम से कम तीन मिसाइलें दागी गई
हालांकि नाटो ने इस पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है और न ही स्वतंत्र रूप से इस घटना की पुष्टि हो पायी है। लीबिया सरकार पत्रकारों को वह मकान दिखाने ले गई जिस पर कम से कम तीन मिसाइलें दागी गई हैं। विस्फोटों की आवाज पूरे शहर में सुनाई दी। मकान की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हमले की खबर फैलते ही विद्रोहियों के दबदबे वाले पूर्वी बेनगाजी प्रांत की राजधानी में राइफलों से गोली चलने और कारों के हार्न की आवाज सुनाई देने लगी। इब्राहीम ने कहा, अगर हमें लडने पडे तो हम इसमें जरा भी संकोच नहीं करेंगे। हमारे नेता ने शांति कायम करने के लिए कल नाटो के साथ बातचीत की पेशकश की थी लेकिन इसे ठुकरा दिया गया।

No comments:

Post a Comment