Sunday, March 27, 2011

मैं आई हूं दूल्हों को लूटने


हमारी देवरानी सीरियल में सीधी-सादी भक्ति की भूमिका निभाने के बाद कृष्णा गोकानी बिल्लो जैसे एक रोचक और चुनौतीपूर्ण किरदार का इंतजार कर रही थीं। कृष्णा के अनुसार, 'बिल्लो बिदास है। निडर और साहसी है। वह हर दिन एक नया रूप अख्तियार कर लेती है। वह कई भाषाएं भी बोलती है। दूसरी तरफ उसका एक भावनात्मक अतीत है। बिल्लो के किरदार में कई रंग हैं, जो मुझे अच्छे लगे।' कृष्णा का मानना है कि बिल्लो का किरदार उनके नसीब में ही था, क्योंकि इसके लिए उन्हें ऑडिशन नहीं देना पड़ा। लुक टेस्ट के बाद वह इस किरदार के लिए चुन ली गईं।
'लुटेरी दुल्हन' कृष्णा के पिछले धारावाहिकों 'कसौटी जिंदगी की', 'कार्बन कॉपी', 'हमारी देवरानी' और 'गुलाल' से बिल्कुल अलग है। कृष्णा के अनुसार, 'लुटेरी दुल्हन का कासेप्ट बहुत रोचक है। शीर्षक से समझा जा सकता है कि यह एक लुटेरी दुल्हन बिल्लो की कहानी है। बिल्लो को वैसे लोगों से नफरत है जो चालीस साल की उम्र में शादी करने की सोचते हैं। वह अधेड़ उम्र के दूल्हों को लूटती है। वह उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करती है।'
कृष्णा के अनुसार, 'यह नॉर्मल कॉमेडी शो नहीं है। इसका ट्रीटमेंट मूवी की तरह किया गया है।' इसमें कृष्णा दर्शकों को बाइक चलाती भी दिखेंगी। कृष्णा कहती हैं, 'यह किरदार मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग है, लेकिन मैं यह सोचकर सारे चैलेंज स्वीकार कर रही हूं कि मुझे कुछ नया करने का मौका मिल रहा है और मेरे प्रशसकों को मुझे नए अंदाज में देखने का मौका मिलेगा।'
गौरतलब है कि कृष्णा गोकानी मुंबई में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने कॅरियर की शुरुआत होमी वाडिया की असिस्टेंट के तौर पर की थी। कृष्णा कहती हैं, 'मैं एक्ट्रेस कभी नहीं बनना चाहती थी। मैं बिजनेसवूमन बनना चाहती थी, पर किस्मत से अभिनय के क्षेत्र में आ गई। हालाकि अब इस बात से खुश हूं कि मैं इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हूं। मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है।'
अपने कॅरियर को लेकर कृष्णा अगले दो साल तक निश्चित हैं। उसकी वजह वह बताती हैं, मैं दो साल 'लुटेरी दुल्हन' सीरियल में व्यस्त रहूंगी। इस सीरियल के खत्म होने के बाद सोचूंगी कि आगे क्या करना है।
'लुटेरी दुल्हन' का प्रसारण इमेजिन पर कल सोमवार से गुरुवार रात नौ बजे होगा।  

No comments:

Post a Comment