Monday, April 4, 2011

राडिया ने लगाए टेप से छेड़छाड़ के आरोप तो टाटा ने कहा, टेप में उनकी ही आवाज


नई दिल्ली।  2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया और उद्योगपति व टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा की सोमवार को पेश हुई। बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई वाली समिति ने राडिया से टेप की गई उनकी बातचीत के संबंध में सवाल पूछे। सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस दौरान नीरा ने कहा कि उन्हें शक है कि उनकी बातचीत वाले टेप से छेड़छाड़ की गई है। जबकि रतन टाटा ने कबूल किया कि टेप में उनकी ही आवाज है।



पीएसी के सदस्य ने कहा, 'नीरा ने हमें बताया कि कुछ टेप असली हैं, जब कुछ के साथ छेड़छाड़ की गई है।' उन्होंने कहा कि नीरा से उस चिट्ठी के बारे में भी पूछा गया जो खबरों के मुताबिक रतन टाटा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को लिखी थी और उसमें उनकी तारीफ की थी।



राडिया ने अपने दो वरिष्ठ सहयोगियों-मनोज वारियर और यतीश वहाल के साथ पीएसी के सामने पेश हुईं। पूछताछ करने वाली समति के एक सदस्य ने कहा कि कई सवालों के जवाब में राडिया ने टालमटोल भरे जवाब दिए। सदस्य के मुताबिक राडिया ने कई सवालों के जवाब में कहा, 'मैं नहीं जानती। मुझे याद नहीं है।' पीएसी ने राडिया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।



टेप की गई बातचीत के हवाले से राडिया पर आरोप लगाया गया है कि वे यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों के विभाग के बंटवारे को प्रभावित करने की कोशिश कर रही थीं। टेप में कथित तौर पर राडिया की रतन टाटा और पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा के अलावा राजनीति, कॉरपोरेट दुनिया, नौकरशाहों और पत्रकारों के साथ बातचीत है। 2 जी घोटाले में सीएजी ने सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।



वहीं, रतन टाटा दोपहर 3 बजे के बाद लोकलेखा समिति के सामने पेश हुए। ऐसा माना जा रहा है कि रतन टाटा से समिति ने यह पूछा है कि जब टाटा टेलीसर्विसेज सीडीएमए तकनीक के बाज़ार के अहम खिलाड़ी थी, तब उन्हें जीएसएम मोबाइल सेवाओं में इतनी दिलचस्पी क्यों थी? इसके अलावा पीएसी ने उनसे एक सवाल के तहत पूछा कि क्या टाटा समूह अपने हित की खबरें छापने के लिए पत्रकारों से लेनदेन भी करता है? रतन टाटा ने सभी सवालों के जवाब खुलकर दिये और स्वीकार किया कि जिन टेपों की बात हो रही है, उनमें आवाज उन्हीं की है।



पीएसी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के चेयरमैन अनिल अंबानी, एटीसलाट डीबी टेलीकॉम सीईओ अतुल जंब, एस-टेल सीईओ शामिक दास और यूनीटेक वायरलेस के एमडी सिव ब्रेक को मंगलवार को समिति के सामने पेश होने को कहा है।

No comments:

Post a Comment